ट्रैफिक जाम से हांफ रहा लुधियाना: चार किलोमीटर के सफर में लग रहे चालीस मिनट, कारोबार पर पड़ रहा असर
पंजाब की आर्थिक राजधानी लुधियाना सूबे का सबसे बड़ा शहर है, यहां पर देश विदेश से व्यापारी होजरी, साइकिल, रेडिमेड गारमेंट्स, इंजीनियरिंग उत्पादों की खरीद के लिए पहुंचता है, लेकिन लुधियाना में आते ही वह ट्रैफिक जाम से जूझ कर हांफने लगता है। 13 नवंबर को श्री दंडी स्वामी सिद्धपीठ में चल रहे 75वें हरिनाम संकीर्तन में विश्व प्रसिद्ध रसिक संत बाबा चित्र विचित्र जी महाराज का कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम शाम को करीब छह बजे शुरू होना था, चित्र विचित्र जी चंडीगढ़ से लुधियाना सड़क मार्ग से आ रहे थे, लेकिन समराला चौक में जाम में फंस गए, उनको वैकल्पिक रास्तों से श्री दंडी स्वामी मंदिर तक पहुंचाया गया, नतीजतन उनका कार्यक्रम छह बजे के बजाय डेढ़ घंटे की देरी के साथ शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ। चित्र विचित्र अकेले नहीं हैं, जो शहर के ट्रैफिक जाम से दो चार हुए, लाखों लोग रोजाना शहर की सड़कों पर इस जाम में अपना वक्त गंवाते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस समस्या का शर्तिया इलाज नहीं कर पाया है। जगरांव पुल से लेकर चांद सिनेमा चौक तक रेंगता ट्रैफिक लुधियाना में पुराने और नए शहर के बीचों बीच पुराना जीटी रोड निकलता है। दिल्ली की तरफ से आने पर शेरपुर चौक से पुराने जीटी रोड की एंट्री होती है। इसके बाद यह जालंधर बाईपास चौक से होते हुए आगे जालंधर की तरफ बढ़ जाता है। इस पुराने जीटी रोड पर शेरपुर चौक, ढोलेवाल चौक और विश्वकर्मा चौक में जाम रहता है। इसके बाद यह जगरांव पुल से पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, माता रानी चौक, चांद सिनेमा चौक, पुरानी सब्जी मंडी होते हुए जालंधर बाईपास चौक पर नए रास्ते के साथ जुड़ कर आगे बढ़ता है, लेकिन इस जीटी रोड पर जगरांव पुल से लेकर चांद सिनेमा चौक तक ट्रैफिक दौड़ता नहीं, बल्कि रेंगता है। अवैध कब्जों से सड़कें हो रही संकरी जगरांव पुल से चांद सिनेमा तक का करीब चार किलोमीटर का रास्ता तय करने में कई बार चालीस मिनट तक लग जाते हैं। यह स्थिति दिन भर बनी रहती है। टूटी सड़कें ट्रैफिक को धीमा करती हैं, जबकि अवैध कब्जों के कारण सड़क संकरी हो रही है। रही सही कसर आटो एवं ई रिक्शा वाले पूरी कर देते हैं। हालांकि जीटी रोड पर ट्रैफिक को कम करने के लिए करीब 23 साल पहले जगरांव पुल से लेकर चांद सिनेमा तक एलिवेटेड रोड भी बनाया गया, बावजूद इसके नीचे की सड़क पर ट्रैफिक की समस्या वक्त के साथ बढ़ रही है। पुलिस और प्रशासन भी इसका समाधान नहीं निकाल पाया है, जबकि शहर का व्यवसायिक केंद्र इसी जीटी रोड के आसपास है, वहां के दुकानदार भी इस समस्या से परेशान हैं और उनके कारोबार पर भी इसका विपरीत असर हो रहा है। क्या कहते हैं कारोबारी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सचिव एवं कारोबारी आयूष अग्रवाल कहते हैं कि ट्रैफिक की समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है। इस संबंध में पुलिस एवं निगम को कई बार कहा गया है, लेकिन कोई हल नहीं हुआ। इस सड़क पर ई रिक्शा एवं अवैध कब्जों की भरमार है। वेंडर के लिए वेंडिंग स्ट्रीट बनाई जाए। सड़कों की हालत भी खस्ता है। कारोबारी एवं व्यापार मंडल के जिला महासचिव परवीन शर्मा ने कहा है कि सरकार बड़े बड़े दावे करती है कि यहां पर विश्व स्तरीय सड़कें बनाई जा रही हैं, लेकिन हकीकत में सड़कों की हालत खस्ता है। इसके अलावा जीटी रोड पर ट्रैफिक की समस्या लगातार विकराल बनी है और आम आदमी इसका खामियाजा भुगत रहा है। लोगों का वक्त बर्बाद हो रहा है। कारोबारी जगदीश सिदाना ने कहा कि जीटी रोड पर नया पुल भी बनाया, फिर भी ट्रैफिक की दशा नहीं सुधरी, अवैध कब्जों से हालात खराब हो रहे हैं। जब तक अवैध कब्जे नहीं हटाए जाते, तब तक यह समस्या का समाधान नहीं होगा। कारोबारी विजय चोपड़ा ने कहा कि लुधियाना औद्योगिक शहर है। यहां पर पूरे देश से व्यापारी आता है, लेकिन व्यापारी का काफी वक्त ट्रैफिक जाम में ही बर्बाद हो जाता है। इस संबंध में निगम और प्रशासन को ठोस उपाय करने चाहिएं, ताकि शहर की छवि बेहतर बन सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 07:57 IST
ट्रैफिक जाम से हांफ रहा लुधियाना: चार किलोमीटर के सफर में लग रहे चालीस मिनट, कारोबार पर पड़ रहा असर #CityStates #Ludhiana #TrafficJamInLudhiana #LudhianaTrafficProblem #SubahSamachar
