अंबाला: दिल्ली से लुधियाना जा रहे सात वर्षीय बच्चे की ट्रेन में मौत

दिल्ली से ट्रेन में परिवार सहित लुधियाना जा रहे सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। ट्रेन के अंबाला पहुंचने पर जब बच्चे को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया तो डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चे की पहचान दिल्ली निवासी रोबिन के तौर पर हुई है। शनिवार दोपहर को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे की मां पूजा ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान रोबिन ने चाय पी थी और इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब उसने पीने के लिए पानी मांगा तो अचानक वह बेसुध हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अंबाला: दिल्ली से लुधियाना जा रहे सात वर्षीय बच्चे की ट्रेन में मौत #SubahSamachar