Agra: प्रसूता की मौत मामले में जांच शुरू, अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर लगाई गई रोक
आगरा के खंदौली क्षेत्र के मुड़ी चौराहा स्थित ओम नमः शिवाय हॉस्पिटल में रविवार को प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत के मामले में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी। जांच टीम ने अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है। प्रसूता रमा (28) की मौत के बाद रविवार को शाम तक परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। हंगामे के बीच अस्पताल संचालक सत्यवीर सिंह व स्टाफ मौके से भाग निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया था। सोमवार को एसीएमओ डॉ. जितेंद्र लवानिया के नेतृत्व में डाॅक्टरों की टीम जांच के लिए अस्पताल पहुंची। टीम के अनुसार अस्पताल में कोई मरीज और स्टाफ नहीं मिला। संचालक सत्यवीर सिंह ही मौजूद थे। जांच के बाद विभाग ने अस्पताल को नोटिस जारी किया है। साथ ही अस्पताल में मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी गई है। ऑपरेशन थियेटर को भी बंद करा दिया गया है। एसीएमओ ने बताया कि प्रसूता की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही. थाना प्रभारी खंदौली का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:51 IST
Agra: प्रसूता की मौत मामले में जांच शुरू, अस्पताल में मरीजों की भर्ती पर लगाई गई रोक #CityStates #Agra #AgraHospital #MaternalDeath #DeliveryTragedy #HealthDepartmentInvestigation #PatientAdmissionHalted #PostmortemPending #HospitalManagement #SubahSamachar
