Kangra News: पर्यटन नगरी के होटलों में 35 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी
धर्मशाला। पर्यटन नगरी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में वीकेंड के बाद रविवार को होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 फीसदी रही। इस वीकेंड पर पर्यटकों की अच्छी आवाजाही दर्ज की गई थी, जिसके चलते शनिवार को ऑक्यूपेंसी करीब 65 फीसदी तक पहुंच गई थी। पर्यटकों के वापस लौटने के बाद यह आंकड़ा 35 फीसदी पर अटका।हाल ही में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला की ओर से लॉन्च की गई नई वेबसाइट भी पर्यटकों के बीच खासा रुझान पैदा कर रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि वेबसाइट लॉन्च होने के बाद से अब तक 1200 से अधिक लोगों ने साइट पर विजिट कर जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।पर्यटक न केवल होटलों की बुकिंग की जानकारी ले रहे हैं, बल्कि जिले के पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों और साइट सीन इत्यादि की भी जानकारी हासिल कर रहे हैं। यह वेबसाइट धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:35 IST
Kangra News: पर्यटन नगरी के होटलों में 35 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
