Mandi News: विजय की मौत की खबर से मां बेसुध, लांगणा गांव में मातम
मंडी। जोगिंद्रनगर उपमंडल के लांगणा निवासी 24 वर्षीय विजय उर्फ विक्की की मौत की खबर से गांव में गमगीन माहौल है। विजय की मां नौजवान बेटे की मौत की खबर के बाद बेसुध हो गई हैं। दादा और दादी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजन और ग्रामीण ढाढ़स बंधा रहे हैं, लेकिन नौजवान बेटा खोने के गम में मां और अन्य के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे।होनहार युवक की अचानक मौत की खबर ने पूरे गांव को गहरे दुख में डुबो दिया है। चीख पुकार के बीच हर किसी की आंख नम हो रही है। विजय की मौत ने न सिर्फ उसके परिवार को बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई यही कह रहा है कि इतनी कम उम्र में गांव के होनहार युवा का इस तरह चले जाना किसी बड़े आघात से कम नहीं।परिवार के लिए सहारा बने विजय की मौत ने अचानक सभी को अधूरा कर दिया है। पिता हेमराज शनिवार आधी रात मौत की खबर के बाद पंचकूला रवाना हो गए हैं। रविवार देर शाम तक शव घर नहीं पहुंचा था।उधर, लांगणा बॉय क्लब के सदस्य रहे विजय उर्फ विक्की के असामयिक मौत पर क्लब के सदस्यों राजेश राणा, राकेश राणा, कुलदीप, विजय उर्फ टोनी, मुनीष, अनूप चंद, ऋषि राज और अन्य ने कहा कि सड़क हादसे ने एक साथी छीन लिया है। कहा कि विजय होनहार खिलाड़ी के साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहता था। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 22:55 IST
Mandi News: विजय की मौत की खबर से मां बेसुध, लांगणा गांव में मातम #NewsOfVijay'sDeathLeavesHisMotherInconsolable #AndLanganaVillageMourns. #SubahSamachar
