Solan News: पेटिंग में नारायण व निबंध लेखन में जसविंद्र सिंह बने विजेता

नालागढ़ (सोलन)। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नंड में रोड सेफ्टी क्लब की ओर से जागरूकता रैली निकाली। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पेंटिग प्रतियोगिता में नारायण दत्त ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि जागृति दूसरे और रितू तीसरे स्थान पर रही। नारा लेखन प्रतियोगिता में वंदना प्रथम, मीरा द्वितीय व प्रवेश तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में जसविंद्र विजेता और प्रिया उपविजेता रही।स्कूल से एक किलोमीटर मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर क्लब के सदस्यों ने लोगों को पंपलेट बांटकर व जगह-जगह पोस्टर लगाकर जागरूकता फैलाई। रोड सेफ्टी क्लब के नोडल ऑफिसर मोहिंद्र सिंह राणा ने बच्चों को मिठाई वितरित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामप्यारा गौड़ ने बच्चों और आए हुए अभिभावकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। इससे हमारा बहुमूल्य जीवन सुरक्षित रह सकता है। इस अवसर पर दिनेश कुमार, सुशील कुमार, ज्ञानचंद, प्रीतपाल सिंह, यशपाल नेगी, नारायण दास, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: पेटिंग में नारायण व निबंध लेखन में जसविंद्र सिंह बने विजेता #Nalagarh #Solan #Nand #RoadSafetyClub #SubahSamachar