Kathua News: तीन हजार मशाल के साथ जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी भारत जोड़ो यात्रा

संवाद न्यूज एजेंसीकठुआ/लखनपुर। पंजाब के माधोपुर से भारत जोड़ो यात्रा पैदल ही रावी पुल को पार कर जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी। यात्रा के 19 जनवरी देर शाम लखनपु में पहुंचने की उम्मीद है। तीन हजार मशाल के साथ भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी। इसके लेकर तैयारियां जारी हैं। लखनपुर में राहुल गांधी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले महाराजा गुलाब सिंह की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद लोक कार्यक्रमों से जम्मू कश्मीर की लोक संस्कृति को भी प्रस्तुत किया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसके लिए सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। मंगलवार को लखनपुर में कार्यक्रम की रूपरेखा को समझने के बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की अंतर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीआरपीएफ, पुलिस, एसपीजी समेत खूफिया एजेंसियों के अधिकारी और पंजाब पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे। 19 जनवरी को लखनपुर में जनसभा के बाद भारत जोड़ो यात्रा का प्रवास आरटीओ कार्यालय के नजदीक होगा। जिसके बाद 20 जनवरी को यात्रा सुबह हटली मोड़ से चडवाल के लिए रवाना होगी। भारत पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर के चडवाल में यात्रा 20 जनवरी की रात रूकेगी। वर्तमान में यात्रा को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को यात्रा का चडवाल में ही हॉल्ट भी रहेगा। 22 जनवरी की सुबह चडवाल से यात्रा सांबा की ओर रवाना होगी। जिला उपायुक्त कठुआ राहुल पांडेय ने बताया कि फिलहाल कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप रेखा मंजूरी के लिए कांग्रेस प्रतिनिधियों की ओर से जिला प्रशासन के पास नहीं आई है। जिसके आधार पर ही यात्रा का रूट आदि इंतजाम तय कर अनुमति दी जानी है। पूर्व पार्षदों सहित कई नेता फिर कांग्रेस में लौटेकांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही जिले में संजीवनी मिलती नजर आ रही है। बीते सप्ताह जहां पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा सहित बीडीसी अध्यक्ष घगवाल कांग्रेस में घर वापसी कर गए हैं। वहीं पूर्व पार्षदों और निकायों के वर्तमान पार्षद भी एक बार फिर कांग्रेस में घर वापसी करना शुरू कर गए हैं। मंगलवार को भी नगरी निकाय के एक पार्षद समेत कठुआ के पूर्व पार्षदों और अन्य नेताओं ने कांग्रेस में वापसी कर ली। कांग्रेस को कठुआ में खुले तौर पर समर्थन का ऐलान पहले ही डोगरा स्वाभीमान संगठन और पीपुल्स यूनाइटेड फ्रंट की ओर से भी कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kathua News: तीन हजार मशाल के साथ जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी भारत जोड़ो यात्रा #Political #Congress #BhartJodoYatra #SubahSamachar