Moradabad: चीनी मिल का निरीक्षण कर रहे थे एजीएम, तभी कोल्हू की बेल्ट टूटकर सिर पर गिरी, चोट लगने से तोड़ा दम
बिलारी की लक्ष्मी जी चीनी मिल के हाउस में कोल्हू संख्या एक के निकट सोमवार की देर शाम पर्यवेक्षण कर रहे सहायक महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) सुनील कुमार भटनागर (55) की कोल्हू की बेल्ट टूटकर सिर पर गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बिलारी पुलिस ने मौके का मुआयना किया। बिलारी चीनी मिल की चेन में गन्ने की पेराई के दौरान मिल हाउस में लगे चार कोल्हू में गन्ने से रस निकाला जाता है। सोमवार की रात मिल के इंजीनियर सुनील कुमार भटनागर कोल्हू संचालन देखने के लिए गए। इस बीच कोल्हू के निकट की एक बेल्ट अचानक टूटकर सुनील कुमार भटनागर के सिर पर लगी और वह नीचे गिर पड़े। गिरते समय सीढ़ी के किनारे पर लगी लोहे की जाली भी उनके सिर के दूसरे हिस्से में लग गई और वह बेहोश हो गए। मिल कर्मियों की सूचना पर बिलारी चीनी मिल के अधिकारी पहुंचे। इसके बाद इंजीनियर को तत्काल उपचार के लिए मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर बिलारी पुलिस मुरादाबाद के निजी अस्पताल पहुंची और इंजीनियर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बारे में बिलारी पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार भटनागर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में इंजीनियर के परिजनों से भी पूछताछ की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:37 IST
Moradabad: चीनी मिल का निरीक्षण कर रहे थे एजीएम, तभी कोल्हू की बेल्ट टूटकर सिर पर गिरी, चोट लगने से तोड़ा दम #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #LakshmiSugarMill #BilariSugarMill #MoradabadSugarMill #SugarMillAgmDeath #BilariPolice #MoradabadAdministration #SubahSamachar
