Mandi: पत्नी पर तेजाब फेंककर पहली मंजिल से धक्का देकर गिराया, एम्स बिलासपुर रेफर; पति गिरफ्तार
सेन मोहल्ला में शनिवार शाम एक पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पहले पत्नी पर तेजाब फेंका और फिर उसे पहली मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।तेजाब से ममता (41) का चेहरा, पीठ सहित आधे से ज्यादा शरीर झुलस गया है। पहली मंजिल से नीचे फेंके जाने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और ममता को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए ममता को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने पति नंद लाल को घर से गिरफ्तार किया है। अभी तक की जांच में पता चला है कि दंपती के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मूल रूप से सरकाघाट के छात्र का रहने वाला यह परिवार हाल ही में मंडी के सेन मोहल्ले में स्थानांतरित हुआ था। यहां इन्होंने घर खरीदा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 03:15 IST
Mandi: पत्नी पर तेजाब फेंककर पहली मंजिल से धक्का देकर गिराया, एम्स बिलासपुर रेफर; पति गिरफ्तार #CityStates #Mandi #SubahSamachar
