Maharashtra Political Crisis : दो माह पहले हो गया था विद्रोह का आगाज, इसकी अनदेखी ही सियसी संकट की बड़ी वजह
शिवसेना में ठाकरे परिवार के बाद कभी नबंर दो की हैसियत रखने वालेशिंदे ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह का आगाज असल में दो माह पहले ही कर दिया था। महाविकास आघाड़ी से जुड़े सूत्रों की मानें तो शिंदे का आघाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोलने के पीछे सबसे बड़ा कारण सीएम उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जाना, कुछ मंत्रियों का कामकाज में दखल, आदित्य ठाकरे को ज्यादा तवज्जो और सरकार में राकांपा का बढ़ता वर्चस्व रहा है। खुद शिवसेना के कुछ विधायकों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, शिंदे गुट के विधायकों ने कई बार, खासतौर पर कैबिनेट मंत्री व राकांपा नेता जयंत पाटिल द्वारा उनके कामकाज में दखल और परेशानी खड़ी करने की शिकायत उद्धव से की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 23, 2022, 05:54 IST
Maharashtra Political Crisis : दो माह पहले हो गया था विद्रोह का आगाज, इसकी अनदेखी ही सियसी संकट की बड़ी वजह #IndiaNews #National #Mumbai #SubahSamachar