Budaun News: अंतरसदनीय फुटबॉल टूर्नामेंट में एमराल्ड बना विजेता

- एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रतियोगिता में रूबी सदन रहा उपविजेतासंवाद न्यूज एजेंसीउझानी। अंतरसदनीय फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एमराल्ड सदन (ग्रीन हाउस) ने रूबी सदन (रेड हाउस) को 2-1 से शिकस्त देकर जीत हासिल की। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार की सुबह 10ः00 बजे फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसमें ग्रीन, ब्लू, यलो और रेड हाउस के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। पहला मुकाबला एमराल्ड एवं सैफायर (ब्लू) सदन के बीच हुआ। इसमें एमराल्ड ने सैफायर को 3-2 से हराया। दूसरा मुकाबले में रूबी (रेड) सदन ने टोपाज (यलो) सदन को 1-0 से शिकस्त दी। इसके बाद खिताबी मुकाबला एमराल्ड एवं रूबी सदन के बीच हुआ। एमराल्ड ने 2-1 की बढ़त से जीत हासिल की। प्रबंधक नीलांशु अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। टीम के खिलाड़ियों को पदक देकर पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका चांद मोहम्मद ने निभाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य रवींद्र भट्ट, मीनाक्षी शर्मा, नकी अहमद आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: अंतरसदनीय फुटबॉल टूर्नामेंट में एमराल्ड बना विजेता ##inter-houseFootballTournament#EmeraldHouse#GreenHouse #SubahSamachar