Pauri News: क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लॉक प्रशासन पर लगाए मनमानी के आरोप

पाबौ। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लॉक प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि ब्लॉक की ओर से चयनित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को नहीं होेने दिया जा रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज रावत ने बताया कि ब्लॉक की ओर से बीते वित्तीय वर्ष की कार्य योजना में उनके क्षेत्र के कई विकास कार्यों को किया जाना था, लेकिन ब्लॉक की ओर से कार्यों को शुरू ही नहीं करने दिया जा रहा। जबकि दूसरे क्षेत्रों के कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो 31 अक्तूबर को अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर ब्लॉक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वहीं, बीडीओ धूम सिंह ने कहा कि जिन कार्यों की बात की जा रही है, उनकी कार्ययोजना पहले ही लागू की जा चुकी है। कई कार्य पूरे हो चुके हैं। ऐसे में कार्य योजना में बदलाव संभव नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ब्लॉक प्रशासन पर लगाए मनमानी के आरोप #AreaPanchayatMemberAccusesBlockAdministrationOfArbitrariness #SubahSamachar