सिद्धार्थनगर के पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: सांसद बर्क

सिद्धार्थनगर के पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान पर संभल के सपा सासंद जियाउर्रहमान बर्क ने नाराजगी जताई है। सरकार से ऐसी मानसिकता रखने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सांसद ने कहा कि इस मानसिकता के लोग देश को तोड़ने का काम करते हैं। इसलिए ऐसी कार्रवाई की जानी चाहिए कि आजीवन जेल में रहना पड़े। सांसद ने कहा कि खराब मानसिकता के लोग भाजपा के पास हैं। कहने को तो भाजपा नारी शक्ति का नारा देती है। महिला सशक्तिकरण की बात करती लेकिन नेता महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और सरकार ने अभी तक सख्त कार्रवाई नहीं की है। मालूम हो भाजपा के पूर्व विधायक का बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि हमारी दो लड़कियां ले जाने वालों की दस लड़कियां लाओ। हम खाने-पीने और नौकरी व्यवस्था करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सिद्धार्थनगर के पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: सांसद बर्क #SubahSamachar