Bihar : तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव के बीच महिलाओं के खाते में भेजे जा रहे रुपए; खामोश क्यों आयोग?

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बिहार में पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को है, ऐसे में नेता प्रतिपक्ष औरराष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए को फायदा पहुंचा रहा है।उन्होंने आगे कहा किबीच चुनाव में बिहार की महिलाओं के खाते में दस हजार रुपए भेजे जा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग इस पर चुप है। खुलेआम दी जा रही रिश्वत तेजस्वी यादव ने इस राशि के हस्तांतरण को पूरी तरह से रिश्वत करार दिया है। उन्होंने कहा कि खुलेआम सरकार वोटरों को प्रभावित करने के लिए दस हजार का रिश्वत दे रही है और चुनाव के बाद इन पैसों को वापस लिया जाएगा।एनडीए का इस तरह से रुपया बांटना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। अब बताईये ऐसे समय में आखिर चुनाव आयोग की नैतिकता कहाँ है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar : तेजस्वी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव के बीच महिलाओं के खाते में भेजे जा रहे रुपए; खामोश क्यों आयोग? #CityStates #Election #Patna #Bihar #SubahSamachar