Meerut News: दीपावली मिलन समारोह में दिखाया जादू का खेल

मेरठ। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने रविवार को दीपावली मिलन का आयोजन होटल ली ग्रांड में किया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई। वेदिका गुप्ता ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। शाखा सचिव अंकुर अग्रवाल और सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सांसद अरुण गोविल और प्रांत व जिले से आये हुए अधिकारियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर आरके शर्मा ने सभी को जादू दिखाया। दीपावली का बंपर तंबोला प्रीति गोयल और सुखप्रीत कौर गुप्ता द्वारा खिलाया गया। कार्यक्रम में उत्सव, डांडिया और गेम आदि आयोजित किए गए। कार्यक्रम में संरक्षक मनोज गर्ग, अध्यक्ष प्रीति गोयल, सचिव अंकुर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश गर्ग, सुखप्रीत कौर, विनीत गोयल, अंकुश गोयल, संदीप महेश्वरी, गौरव गुप्ता, डॉ. विवेक मित्तल, निकुंज सिंघानिया, असीम जैन, दिलीप अग्रवाल, राकेश कुच्छल और मयंक अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दीपावली मिलन समारोह में दिखाया जादू का खेल #MagicShowPerformedAtDiwaliGet-together #SubahSamachar