पाप के सर्वनाश के लिए भगवान परशुराम ने उठाया था फरसा : हरीश

संवाद न्यूज एजेंसी मंडी/ जोगिंद्रनगर। भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान देवी-देवताओं के रथों की अगुवाई में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शोभायात्राओं में भाग लिया। यज्ञोपवीत व मुंडन संस्कारों के साथ भंडारों का भी आयोजन किया गया। मंडी शहर में ब्राह्मण सभा की ओर से संस्कार भवन जेल रोड स्थित भगवान परशुराम मंदिर में जयंती समारोह पर विशेष पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष हरीश शर्मा ने कहा कि मंगलवार को जयंती समारोह के दौरान माता महाकाली पुरानी मंडी व काली चामुंडा स्कूल बाजार के रथों की अगुवाई में संस्कार भवन से स्कूल बाजार, चौहटा, समखेतर, बालकरूपी बाजार, भूतनाथ गली होकर वापस संस्कार भवन तक शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से नाचने गाते हुए धूमधाम से जयंती मनाई। उन्होंने कहा कि पाप के सर्वनाश के लिए भगवान परशुराम ने अपना फरसा उठाया था। सभा की ओर से पहलगाम घटना में मारे गए पर्यटकों की आत्मा शांति की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर संस्कार सदन में यज्ञोपवीत व छोटे बच्चों के मुंडन संस्कार भी किए गए। कार्यक्रम में डॉ. ओम राज, प्रकाश चंद्र, गीतांजलि, चंपा, माया, मुरारी लाल, पुष्पराज कात्यायन आदि मौजूद रहे। इधर बल्ह घाटी में भी भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। इकाई प्रधान गोपाल शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गई तथा हवन-यज्ञ करने के बाद शोभायात्रा भी निकली गई। वहीं ब्राह्मण सभा सुंदरनगर इकाई ने परशु राम जयंती पर बीबीएमबी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सभा के प्रधान राकेश कौल ने बताया कि जयंती पर विभिन्न वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन पर प्रकाश डाला। सभा के संरक्षक जितेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि जयंती समारोह के दौरान मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पाप के सर्वनाश के लिए भगवान परशुराम ने उठाया था फरसा : हरीश #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar