Omkareshwar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद ओंकारेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मंदिर से घाटों तक बढ़ाई निगरानी

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सोमवार को ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस विभाग, ओंकारेश्वर ट्रस्ट, नगर परिषद, सीआईएसएफ, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सभी प्रवेश द्वारों, घाटों, मंदिर परिसर, पार्किंग क्षेत्र, होटलों और धर्मशालाओं में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जाएगी। बैठक के दौरान एसपी खंडवा मनोज कुमार राय ने जानकारी दी कि सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा व्यवस्था का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही सभी होटल, लॉज, धर्मशालाओं और आश्रमों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी संस्थान बाहरी श्रद्धालुओं या पर्यटकों को ठहराते हैं, वे उनकी जानकारी प्रतिदिन स्थानीय थाने में उपलब्ध कराएं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। ये भी पढ़ें:Bhopal News:जीतू पटवारी बोले CM ने सचिवों और रोजगार सहायकों का किया अपमान, माफी नहीं मांगी तो करेंगे प्रदर्शन एसपी राय ने बताया कि पूर्व में जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए जा चुके हैं और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले दो होटल संचालकों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराना है। अधिकारियों ने नागरिकों, साधु-संतों और होटल संचालकों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करें ताकि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में श्रद्धालु निर्भय होकर दर्शन कर सकें। ओंकारेश्वर नर्मदा तट पर देशभर से आने वाले भक्तों के लिए यह संदेश दिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था सभी की साझी जिम्मेदारी है। अंत में बैठक में यह भी तय किया गया कि सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा ढांचे को स्थायी रूप से सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Omkareshwar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद ओंकारेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, मंदिर से घाटों तक बढ़ाई निगरानी #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #DelhiBlasting #OmkareshwarJyotirlinga #SecurityArrangements #OfficialsMeeting #Omkareshwar #MamleshwarJyotirlinga #JyotirlingaComplex #SubahSamachar