Kanpur: सुपाड़ी कारोबारी के घर से नौ लाख का माल समेट ले गए चोर, वारदात के वक्त दिल्ली में था परिवार
किदवईनगर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोर सुपाड़ी कारोबारी के घर से नकदी और गहने समेत करीब नौ लाख का माल समेट ले गए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार घर पर नहीं था। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे कारोबारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी खंगालने शुरू किए तो चोर घर में दाखिल होते दिखाई दिए। आंबेडकरनगर कच्ची बस्ती निवासी हर्षित यादव सुपाड़ी कारोबारी हैं। उनकी मां मीनू ने पुलिस को बताया कि 13 नवंबर को हर्षित कारोबार के चलते दिल्ली और वह गुजैनी निवासी बहन हेमा के घर गईं थीं। रात में वहीं रुक गईं। सुबह पड़ोसी ने उन्हें फोन कर घर के पीछे का दरवाजा खुला होने की सूचना दी। लौटीं तो कमरे के ताले टूटे और अलमारी खुली थी। उसका लॉकर टूटा पड़ा था। लॉकर में रखे सोने की चेन, तीन अंगूठी, गले का हार, पायल समेत करीब आठ लाख के गहने और 80 हजार रुपये नकद गायब थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने महिला के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो रात करीब तीन बजे चोर घर में घुसते नजर आए हैं। शातिरों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:22 IST
Kanpur: सुपाड़ी कारोबारी के घर से नौ लाख का माल समेट ले गए चोर, वारदात के वक्त दिल्ली में था परिवार #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar
