Kanpur Crime: रिटायर्ड शिक्षिका के घर चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार
चकेरी थानाक्षेत्र के शिवनगर में रिटायर्ड शिक्षिका सुनीता खरे के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले शुक्लागंज के आजादनगर निवासी राकेश कुशवाहा को पुलिस ने बुधवार रात एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। सुनीता खरे 16 नवंबर को भतीजी प्रिया की सगाई में शामिल होने के लिए बच्चों के साथ प्रयागराज गई थीं। इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर सोने का हार, झुमके, पायल, नथुनी समेत तीन लाख का माल पार कर लिया था। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि यह सफलता ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की मदद से मिली। राकेश के खिलाफ उन्नाव, कानपुर देहात और कानपुर नगर के अलग अलग थानों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट की धारा में 30 मामले दर्ज है। 2017 में फतेहपुर के बकेवर थाने में डकैती का मामला भी दर्ज हो चुका है। आरोपी पर कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने और उन्नाव के गंगाघाट थाने में गैंगस्टर एक्ट का मामला भी दर्ज है। फरार अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:19 IST
Kanpur Crime: रिटायर्ड शिक्षिका के घर चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #SubahSamachar
