Kanpur: पं. डॉ. संजीव कुमार श्रीवास्तव को ज्योतिष महामहोपाध्याय सम्मान, बोले- ये पुरस्कार एक जिम्मेदारी है

वैदिक ज्योतिष के प्रख्यात विद्वान और साधक पं. डॉ. संजीव कुमार श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित ज्योतिष महामहोपाध्याय सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें 75वें राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन पद्मेश इंस्टीट्यूट ऑफ वैदिक साइंसेज़ एवं सौमित्र दुबे फाउंडेशन की ओर से किया गया। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिनेश शर्मा, ज्योतिष जगत के वरिष्ठ आचार्य केए पद्मेश दुबे समेत कई प्रख्यात ज्योतिषाचार्य मौजूद रहे। सम्मान प्राप्ति पर डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान मेरी कल्पना से परे है। केवल गुरुदेव के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: पं. डॉ. संजीव कुमार श्रीवास्तव को ज्योतिष महामहोपाध्याय सम्मान, बोले- ये पुरस्कार एक जिम्मेदारी है #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #Pt.Dr.SanjeevKumarSrivastava #JyotishMahamahopadhyaySamman #NationalAstrologyConference #PadmaeshInstituteOfVedicSciences #SubahSamachar