Badminton: स्पेन में मिली हार का मलाल, अब दोगुनी मेहनत कर ज्योति ने पाई तिहेरी खुशी, जीते तीन पदक
खेल में हार-जीत होती रहती है, लेकिन हार से निराश न होकर सबक लेते हुए दोगुनी मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए। ऐसा ही कर दिखाया हरियाणा के हिसार के गांव बहबलपुर की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी ज्योति वर्मा ने। मार्च में ही स्पेन में हुई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में ज्योति क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। पदक चूकने का मलाल हुआ लेकिन हिम्मत नहीं हारी। दोगुनी मेहनत कर अब ज्योति ने तिहेरी खुशी हासिल की है। ज्योति ने लखनऊ में 22 मार्च से 26 मार्च तक हुई 5वीं नेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के डबल्स में स्वर्ण, सिंगल में रजत व मिक्स डबल्स (लड़का-लड़की) वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। फिलहाल ज्योति बहादुरगढ़ में साइनिंग स्टार एकेडमी में कोच रणदीप व सुरेंद्र राठी से प्रशिक्षण ले रही हैं। ज्योति बताती हैं कि डबल्स में उनके साथ उत्तर प्रदेश की वैष्णवी खेली। प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से मनदीप और तमिलनाडु की संध्या रही। इसमें ज्योति और उनकी साथी ने पहला राउंड 21-14 से जीता, मगर दूसरा राउंड 21-18 से हार गईं। फिर तीसरा राउंड 21-18 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया। सिंगल में ज्योति उत्तर प्रदेश की वैष्णवी से 21-16, 21-17 से हार गईं और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मिक्स डबल्स में ज्योति ने भिवानी के नितेश के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता। ब्राजील में इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दिखाएंगी दमखम ज्योति ने बताया कि अब वह 8 अप्रैल से पैरा इंटरनेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी, जोकि ब्राजील में शुरू होगी। ज्योति ने स्कूल में नौंवी कक्षा से ही बैडमिंटन की शुरुआत की थी। ज्योति बताती हैं कि स्कूल समय में बैडमिंटन खेलती थीं। धीरे-धीरे बैडमिंटन में रुझान बढ़ने लगा और इस खेल को अपना कॅरिअर बना दिया। ज्योति अब तक नेशनल स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 27, 2023, 22:59 IST
Badminton: स्पेन में मिली हार का मलाल, अब दोगुनी मेहनत कर ज्योति ने पाई तिहेरी खुशी, जीते तीन पदक #CityStates #Hisar #Haryana #ParaBadmintonPlayerJyotiVerma #HaryanaNews #Jyoti #NationalParaBadmintonChampionship #ParaBadmintonChampionship #SubahSamachar