रेवाड़ी: साहबी बैराज के पानी में डूबी फसल, ग्रामीण परेशान
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहबी बैराज का पानी गांव में पहुंच गया है। पानी खालियावास, तितरपुर, जीतपुरा, ततारपुर, सुनारिया, असदपुर, रोजका, मसानी सहित दर्जनों गांवों के खेतों और रास्तों में फैल गया है। इससे न केवल फसलें डूब गई हैं, बल्कि ग्रामीणों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। किसान दयाकिशन, मंगल सिंह ने बताया कि इस गंदे पानी ने पहले ही क्षेत्र के किसानों की बाजरे और पशु चारे की फसलें पूरी तरह बर्बाद कर दीं थी और अब सरसों की बिजाई के लिए तैयार खेतों में भी प्रदूषित पानी भरा है। कई किसानों की ट्यूबवेल और कोठरिया ओर खेतों में बने मकान तक डूब गए हैं, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। किसानों का कहना है कि अगर पानी को नहीं रोका गया, तो आगे खेती करना मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि बैराज की दीवार को तुरंत ठीक किया जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। वहीं, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि साहबी बैराज से छोड़ा गया पानी गांव खालियावास व आसपास के दर्जनों गांवों के लिए विनाश बन चुका है। कई बार प्रशासन के समक्ष इस समस्या को उठाया गया, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। किसानों की फसलें, रास्ते और पेयजल सब प्रभावित हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 18:08 IST
रेवाड़ी: साहबी बैराज के पानी में डूबी फसल, ग्रामीण परेशान #SubahSamachar