UP: पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की चार टीमें, गांव में फोर्स तैनात

एटा के गांव विजैदेपुर में पूर्व प्रधान की हत्या के मामले में 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की 4 टीमों को लगाया गया है। मौके पर पहुंचे एसएसपी ने परिजन को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव विजैदेपुर में बुधवार को पूर्व प्रधान की पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पूर्व प्रधान जयसिंह किसी विवाद को सुलझाने गए थे। उसी समय वर्तमान प्रधान भी वहां पहुंच गया और बात बढ़ गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष की ओर से मारपीट होने लगी। इसमें वर्तमान प्रधान अमित कुमार ने समर्थकों के साथ मिलकर जयसिंह पर लाठी-डंडों व ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जयसिंह को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए यहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। मामला बढ़ा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मामले में श्याम सिंह, प्रेमसिंह, अमित, जितेंद्र, सौरभ, गौरव, अमन, शिवम और अंशुल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे पक्ष के बलबीर सिंह ने बताया कि विवाद में भाई शिवम के दाहिनी ओर माथे पर गोली लगी है और आंख के नीचे चाकू लगने से गहरा घाव हुआ है। इसका अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से ही गांव में तैनात है पुलिसबल एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही गांव एहतियात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया है। बृहस्पतिवार की सुबह अंतिम संस्कार के दौरान भी भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या...आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस की चार टीमें, गांव में फोर्स तैनात #CityStates #Etah #Agra #UpPolice #SubahSamachar