Noida News: 38 रन से जीती जीवाईएम-11 टाइगर्स
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेनो वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान तीन पर चल रहे सेंचुरियन टी-20 लीग सीजन-14 के मैच में जीवाईएम-11 टाइगर्स ने एवेंजर्स नोएडा को 38 रन से पराजित किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले पवन सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीवाईएम-11 ने टी-20 मुकाबले में छह विकेट के नुकसान पर 189 रन का स्कोर बनाया। उत्कर्ष कुमार ने 52 रन और अमित यादव ने 49 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से मनीष शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एवेंजर्स नोएडा की टीम छह विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। जीवाईएम-11 की ओर से पवन सिंह और गोल्डी ने दो-दो विकेट हासिल किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 18:04 IST
Noida News: 38 रन से जीती जीवाईएम-11 टाइगर्स #GYM-11TigersWonBy38Runs #SubahSamachar