Mandi News: हैरी के 4 विकेट से लड़खड़ा गई मंडी क्रिकेट एसोसिएशन की टीम
सिटी स्पोर्ट्स लोगोस्काई हाई एकादश पंडोह ने 6 विकेट से जीत लिया मैचसंवाद न्यूज एजेंसीपंडोह (मंडी)। पंडोह में यहोवा शालोम अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में वीरवार को मंडी क्रिकेट एसोसिएशन एकादश और स्काई हाई एकादश पंडोह के बीच मैच खेला गया। स्काई हाई एकादश पंडोह के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी मंडी क्रिकेट एसोसिएशन एकादश की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 23.2 ओवर में मात्र 94 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से केवल शिवांश शर्मा ने कुछ संघर्ष दिखाते हुए 38 रन की उपयोगी पारी खेली। बाकी बल्लेबाज स्काई हाई की सटीक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए। स्काई हाई एकादश पंडोह के गेंदबाज हैरी ने 5.2 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके साथ हर्षित कटारिया ने भी शानदार गेंदबाजी कर 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काई हाई एकादश पंडोह की टीम ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की जीत में विशारद सिंह सकलानी ने जिम्मेदाराना बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि शुभम कुमार ने 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 25 रन ठोक कर मैच का रुख पूरी तरह स्काई हाई की ओर मोड़ दिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हैरी को मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 18:05 IST
Mandi News: हैरी के 4 विकेट से लड़खड़ा गई मंडी क्रिकेट एसोसिएशन की टीम #Harry's4WicketsFalteredMandiCricketAssociation'sTeam #SubahSamachar