Rampur Bushahar News: सिटी में आज
प्रदर्शन :एसएफआई सुबह 11:00 बजे मांगों को लेकर रामपुर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में एसएफआई के कार्यकर्ता भाग लेंगे।शिविर :लियो पंचायत में सुबह 11:00 बजे बागवानी, कृषि, पशुपालन और स्वास्थ्य पर शिविर लगेगा।प्रतियोगिता:दलाश में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में सुबह 9:00 बजे से रस्साकशी और वॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।काम की बात :महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल में सुबह 9:30 से शाम 3:30 बजे तक आपातकालीन कक्ष में डॉ. हिमानी ठाकुर सेवाएं देंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:12 IST
Rampur Bushahar News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar