Kullu News: सिटी में आज

आयोजन : उपमंडल बंजार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का विधायक सुरेंद्र शौरी सुबह 11:30 बजे से दौरा करेंगे। --खेलकूद : क्लब हाउस मनाली में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से करवाई जा रही प्रतियोगिता के अगले दौर के मुकाबले दोपहर 02:00 बजे से खेले जाएंगे। --शिविर : शहीद बालकृष्ण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुल्लू में एनएसएस शिविर का आयोजन सुबह 11:30 बजे से होगा। --शिक्षा : पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर में स्वयंसेवी एनएसएस की बारीकियां सुबह 07:00 बजे से सीखेंगी। --काम की बातबस सेवा अंतरराज्यीय बस अड्डा कुल्लू से बाहरी राज्यों के लिए परिवहन निगम की बसों का संचालन वाया मनाली-कीरतपुर हाइवे से होगा। शिमला, मंडी, बिलासपुर, धर्मशाला की ओर जाने वाली निजी बसें भी इसी हाइवे से दौड़ेंगी। कुल्लू से भुंतर, बजौरा, औट की ओर जाने वाली बसें राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के समीप पशु मैदान में स्थापित अस्थायी बस अड्डा से चलेंगी। --कुल्लू अस्पताल संपर्क नंबर 01902-223036क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के ट्राॅमा सेंटर की आपातकालीन ओपीडी में सुबह 09:30 से डॉ. किरण, दोपहर 03:30 बजे डॉ. रतन सागर और शाम 09:30 बजे से डॉ. अदिति रावल सेवाएं देंगी।--

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Kullu News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar