Chitrakoot News: सिटी में आज
गोवर्धन पूजासीतापुर व कर्वीशहर के सभी मंदिरों में गोवर्धन पूजन व व्यंजनों का प्रसाद भोग कार्यक्रम सुबह 11 बजे। --------------------------------------------दीपदानरामघाट व भरतघाट मंदाकिनी नदी पर दीपदान शाम 6 बजे। -------------- --------------------------------------------------दिवारी नृत्य आरोग्य धाम विभिन्न क्षेत्रों से लाठियों से करतब दिखाते हुए दिवारी नृत्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे। ----------------------------------------------------------------तुलसी दर्शन महोत्सव प्रमोद वन चित्रकूटतुलसी तीर्थ संस्थान व मप्र शासन की ओर से तुलसी दर्शन की प्रस्तुतियां शाम 4 बजे। -------------------------------------------------------सांस्कृतिक कार्यक्रम रामायण मेला सीतापुर दिवाली मेला को लेकर चित्रकूटधाम तीर्थ विकास परिषद की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे। ------------------9368724170
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:08 IST
Chitrakoot News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar
