Bareilly News: सिटी में आज

खेलकूदक्रिकेट : जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह 8 बजे से।क्रिकेट : श्री राम मूर्ति मेमोरियल टी-20 प्राइस मनी वूमन क्रिकेट टूर्नामेंट भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस काॅलेज के खेल मैदान पर सुबह 9 बजे से।प्रतियोगिता : विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश बरेली महानगर के सरस्वती शिशु मंदिरों की खेलकूद प्रतियोगिता नैनीताल मार्ग स्थित स्कूल में सुबह 10 बजे से। ट्रायल : प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से।ट्रायल : प्रदेशस्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से। धर्म-कर्मवार्षिकोत्सव : अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल का 58 वां संकीर्तन वार्षिकोत्सव झिड़ी धाम आश्रम में सुबह 10 से और श्री बांके बिहारी मंदिर में शाम 7 बजे से। प्राण प्रतिष्ठा : श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई-खाटूश्याम मंदिर में बाबा नीम करोली की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 1 बजे।कथा : निर्माण नगर, डेंटल कालेज रोड स्थित मां मनोकामना वैष्णो धाम मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा शाम 4 बजे से।कीर्तन दीवान : गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की कड़ी में गुरुद्वारा सुभाष नगर में कीर्तन दीवान शाम 7 बजे से।सुंदरकांड पाठ : श्री सनातन धर्म मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सुंदरकांड पाठ मॉडल टाउन स्थित मंदिर में शाम 7 बजे से।-----------सराफा बाजारसोना - 1,23,700 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,48,000 रुपये प्रति किलो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 03:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar