Bareilly News: सिटी में आज
- खेलकूदवालीबॉल : विद्या वर्ल्ड स्कूल में इंटर स्कूल वालीबॉल टूर्नामेंट सुबह 8:00 बजे से। बैडमिंटन : सेक्रेट हार्ट्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे से। कि्रकेट लीग : भरतौल प्रीमियर कि्रकेट लीग भरतौल खेल मैदान पर सुबह 9:00 बजे से।फुटबाॅल : स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय अंडर-19 फुटबाॅल प्रतियोगिता सुबह 10:00 बजे से।स्वास्थ्यशिविर : अमर उजाला फाउंडेशन व एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य शिविर सेंथल के ग्राम अहमदाबाद में सुबह 10 :00 बजे से।विविध प्रशिक्षण : आर्बन हाट आडिटोरियम में नागरिक सुरक्षा की ओर से चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से। धरना : मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन सिंचाई विभाग की ओर से धरना सिविल लाइंस स्थित विभाग परिसर में दोपहर 1:00 बजे से।दीपोत्सव : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रनिक एंड इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में दीपोत्सव शाम 4:30 बजे। धर्मकर्मकथा : आनंद आश्रम प्रबंध समिति की ओर से श्रीराम कथा रामपुर बाग स्थित आनंद आश्रम में सुबह 8:45 बजे से।कथा : श्री हरि मंदिर, मॉडल टाउन में श्रीमद्भागवत कथा शाम 6:00 बजे से।-----------सराफा बाजारसोना - 1,32,200 रुपये प्रति दस ग्राम चांदी - 1,86,000 रुपये प्रति किलो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:52 IST
Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar
