Bareilly News: सिटी में आज
धर्म-कर्म कथा : रामपुर बाग स्थित आनंद आश्रम में प्रबंध समिति की ओर से श्रीराम कथा सुबह 8:45 बजे से।शोभायात्रा : कायस्थ चेतना मंच की ओर से भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा प्रेमनगर स्थित बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर से शाम 4 बजे से। शोभायात्रा : महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा सदर कैंट स्थित वाल्मीकि मंदिर से शाम 4 बजे से।महफिल : उर्स-ए-आले रसूल में महफिल-ए-समा शाहदाना रोड स्थित खानकाह वामिकिया पर रात 9 बजेे से।खेल शतरंज : क्रीड़ा भारतीय की ओर से श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ पीलीभीत बाइपास स्थित स्पर्श रिसॉर्ट में सुबह 9 बजे से। प्रतियोगिता : अंतरविद्यालयीय वॉलीबॉल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता अलखनाथ रोड स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल में सुबह 9 बजे से।स्वास्थ्यशिविर : अमर उजाला फाउंडेशन व एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सेंथल के ग्राम फैजुल्लापुर में सुबह 10 बजे से।विविध काव्य गोष्ठी : अखिल भारतीय साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी ब्रजलोक काॅलोनी में सुबह 11 बजे से। आम सभा : बेसिक शिक्षा कल्याण समिति की वार्षिक आम सभा डीडीपुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में सुबह 11 बजे से।दिवाली कार्निवल : अमर उजाला की ओर से दिवाली कार्निवल का शुभारंभ डीडीपुरम स्थित शहीद चौक पर शाम 5 बजे।शाम-ए-किशोर : रोटरी क्लब ऑफ बांस बरेली की ओर से गायक किशोर कुमार की याद में शाम-ए-किशोर का आयोजन कर्मचारी नगर रोड स्थित बालाजी धाम काॅलोनी में शाम 5:30 बजे से।थिएटर फेस्टिवल : विंडरमेयर ऑडिटोरियम में नाटक रोमियो एंड शकुंतला का मंचन शाम 7 बजे से। सराफा बाजारसोना - 1,27,000 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,69,000 रुपये प्रति किलो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 06:02 IST
Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar