Bareilly News: सिटी में आज

धर्म-कर्मपर्व : रामपुर बाग स्थित जैन मंदिर में दस लक्षण पर्व सुबह 7 बजे से।कथा : प्रभातनगर स्थित श्री सोमनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा शाम 4 बजे से।भजन संध्या : राजेंद्रनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में भजन संध्या शाम 7:30 बजे से।भजन संध्या : मॉडल टाउन स्थित श्री हरि मंदिर में प्रबंध कमेटी की ओर से भजन संध्या रात 8 बजे से।जश्न : मोहल्ला अहमद अली तालाब में जश्न-ए-शाह शराफत मियां रात 9 बजे से।खेलबैडमिंटन : पीलीभीत रोड स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता सुबह 8 बजे।तैराकी : डीपीएस में 11वीं अंतरविद्यालयीय तैराकी प्रतियोगिता व द्वितीय अंतरविद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से। प्रतियोगिता : स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज सुबह 10 बजे से।प्रतियोगिता : रुहेलखंड विवि में खेल प्रतियोगिता सुबह 11 बजे से। अनावरण : आईएमए बरेली ब्रांच की ओर से ड्रेस व ट्रॉफी का अनावरण आईएमए भवन में अपराह्न 3 बजे से।विविधसम्मेलन : बिहारीपुर स्थित शिव-शक्ति दुर्गा धाम मंदिर परिसर में वैवाहिक परिचय सम्मेलन सुबह 10 बजे से।समारोह : जिला ओलंपिक संघ की ओर से खेल प्रशिक्षक सम्मान समारोह डीडीपुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिब बैंक के सभागार में अपराह्न 3:30 बजे से।समारोह : रोटरी क्लब ऑफ बरेली ग्रेस का अधिष्ठापन समारोह चौपुला रोड स्थित रोटरी भवन में शाम 4 बजे से। मंचन : स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में नाटक आखरी रंग का मंचन शाम 7 बजे से।समारोह : आईआईए का अधिष्ठापन समारोह पीलीभीत रोड स्थित एग्जीक्यूटिव क्लब में रात 8 बजे से।स्वास्थ्यशिविर : अमर उजाला फाउंडेशन व एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर शाही के ग्राम नरखेड़ा में सुबह 10:30 बजे से।श्री गणेश उत्सवमटकी फोड़ : रामपुर रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर स्थित पंडाल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता व विसर्जन यात्रा दोपहर 12 बजे से।भजन संध्या : आलमगिरीगंज स्थित बाबूराम की धर्मशाला स्थित पंडाल में भजन संध्या शाम 7 बजे से।जागरण : बिहारीपुर स्थित दरगइया गली में मां ज्वाला का जागरण शाम 7 बजे से।प्रदोष पूजन : कटरा मानराय स्थित पंडाल में प्रदोष पूजन शाम 7 बजे से।जागरण : शाहबाद स्थित श्री विभूति नाथ मंदिर स्थित पंडाल में जागरण शाम 7 बजे से।भजन संध्या : राजेंद्रनगर स्थित वीर छत्रपति शिवाजी चौक पर भजन संध्या शाम 7 बजे से।जागरण : आलमगिरीगंज स्थित श्री वेंकटेश जी महाराज मंदिर स्थित पंडाल में देवी जागरण शाम 7 बजे से।झांकी : चौकी चौराहा स्थित पंडाल में भगवान की झांकी रात 9 बजे से।-------------------सराफा बाजारसोना - 1,03,400 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,18,500 रुपये प्रति किलो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar