Bareilly News: सिटी में आज

श्री गणेश उत्सव - श्री महाकाल कांवड़ सेवा मंडल की ओर से श्री गणेश मूर्ति की स्थापना प्राचीन शिव मंदिर रामपुर रोड पर सुबह 7 बजे।नाथ नगरी के राजा सेवा समिति की ओर से श्री गणेश मूर्ति की स्थापना दरगइया गली, बिहारीपुर में दोपहर 2:00 बजे।स्थापना : श्री गणेश महोत्सव समिति मराठा बुलियन ओर से गणेश उत्सव पर मूर्ति स्थापना आलमगीरी गंज स्थित बाबू राम की धर्मशाला में शाम 4:00 बजे। स्वागत यात्रा : भगवान श्री गणेश महाराज की स्वागत यात्रा जिला पंचायत से शाम 4:00 बजे।कटरा का राजा गणेश मंडल की ओर से गणेश मूर्ति की स्थापना कटरा मान राय में शाम 7:00 बजे। श्री गणेश उत्सव समिति की ओर से गणेश महोत्सव पर मूर्ति स्थापना शाहबाद स्थित श्री विभूति नाथ मंदिर में शाम 7:00 बजे। गणेश महोत्सव आयोजन समिति की ओर से गणेश जी मूर्ति स्थापना राजेंद्र नगर स्थित वीर छत्रपति शिवाजी चौक पर शाम 7:00 बजे।विविधराष्ट्रीय एकता पर्व : केंद्रीय विद्यालय-एक जेआरसी कैंट में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का शुभारंभ विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे। नाटक : रंगालय एकेडमी की ओर से थिएटर फेस्ट में नाटक अजात घर का मंचन स्टेडियम रोड स्थित लोक खुशहाली सभागार में शाम 7:00 बजे से। स्वास्थ्यशिविर : अमर उजाला फाउंडेशन व एमएल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से चिकित्सा शिविर शाही के ग्राम बगरऊ में सुबह 10:30 बजे से।धर्म कर्म कथा : श्री सोमनाथ मंदिर, प्रभात नगर में श्रीमद्भागवत कथा शाम 4:00 बजे से।रासलीला : श्री बांके बिहारी मंदिर कमेटी की ओर से वार्षिकोत्सव पर रासलीला राजेंद्र नगर स्थित मंदिर परिसर में शाम 6:00 बजे।भजन संध्या : श्री हरि मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से वार्षिकोत्सव पर भजन संध्या मॉडल टाउन स्थित मंदिर में रात 8:00 बजे से।उर्स : उर्स-ए-शराफती के सिलसिले में जश्न-ए-शाह शराफत मियां मोहल्ला गुलाब नगर में रात 9 बजे से। -------------------सराफा बाजारसोना - 1,02,800 रुपये प्रति दस ग्रामचांदी - 1,18,200 रुपये प्रति किलो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
In the city today



Bareilly News: सिटी में आज #InTheCityToday #SubahSamachar