पेयजल योजना 25 नवंबर तक शुरू नहीं हुई तो 26 से अनशन : काजल
कांगड़ा। विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के चंगर क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को पानी मुहैया करवाने वाली पेयजल योजना यदि 25 नवंबर तक पूरी तरह से शुरू नहीं होती है तो 26 नवंबर से अनशन शुरू कर दिया जाएगा। यह चेतावनी कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने रविवार को समेला पंचायत के वार्ड-3 में स्वचालित हैंडपंप का उद्घाटन करने के बाद दी। उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग के अधिकारियों ने दौलतपुर, हार जलाड़ी, समेला और अन्य गांवों के लिए पलम की दोनों निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को 25 नवंबर तक बहाल करने की डेडलाइन दी है। विधायक काजल ने स्पष्ट किया कि अगर तय तिथि तक इन गांवों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, तो वह धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठेंगे।विधायक पवन काजल ने कहा कि यह पेयजल योजना शुरू होने से समेला, दौलतपुर, हार जलाड़ी, कुलथी, तकीपुर, जनयानकड़ और जलाड़ी के हजारों लोगों को पर्याप्त पीने का पानी मिलेगा। उन्होंने बताया कि 11 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने इस योजना का शिलान्यास किया था।उन्होंने जानकारी दी कि पिछले विधानसभा सत्र में भी उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह के समक्ष उठाया था, जिसके बाद सीएम ने जलशक्ति विभाग को पेयजल योजना को बहाल करने के आदेश दिए थे। इस अवसर पर अल्का देवी, अनीता कुमारी, दीपमाला, कश्मीर सिंह, स्वरूप, अमर सिंह, बुल्लर सिंह, मस्त राम, श्रेष्ठा देवी, निशा देवी और पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 18:47 IST
पेयजल योजना 25 नवंबर तक शुरू नहीं हुई तो 26 से अनशन : काजल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
