Kangra News: दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया, दो के काटे चालान
नूरपुर (कांगड़ा)। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर नूरपुर शहर के चौगान बाजार में दुकानों के बाहर सड़क पर सामान लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की। डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नूरपुर शहर के मोड़ से लेकर बस अड्डा और चंबा मोड तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया गया और दो चालान किए गए। साथ ही भविष्य में सड़क पर सामान न लगाने की कड़ी हिदायत दी गई। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार नालियों के ऊपर और सड़क किनारे से सामान हटाते नजर आए। पुलिस ने यातायात में बाधा बना रहे वाहनों को भी हटवाया और सड़क पर वाहन खड़ा न करने का निर्देश दिया। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि शहर के अंदरूनी बाजार में भी अतिक्रमण और सड़क पर सामान सजाने पर रोक लागू रहेगी तथा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:28 IST
Kangra News: दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया, दो के काटे चालान #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
