Goa Nightclub Fire: कानपुर के भी एक युवक की मौत, भाई बोला- अचानक मिली खबर ने सभी को तोड़ दिया
गोवा नाइट क्लब में लगी भीषण आग से 25 लोगों की जान चली गई। इसमें कानपुर के कल्याणपुर निवासी रोहन की भी मौत हुई है। शेफ रोहन की धुएं से दम घुटने से मौत हुई। रोहन के माता-पिता बचपन में बिछड़ गए थे। मामी ने पालकर बड़ा किया था। भाई अजय ने कहा कि बचपन से साथ थे, अचानक खबर ने सभी को तोड़ा दिया। रोहन कल्याणपुर में मामा के घर रहता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 07:23 IST
Goa Nightclub Fire: कानपुर के भी एक युवक की मौत, भाई बोला- अचानक मिली खबर ने सभी को तोड़ दिया #CityStates #Kanpur #KanpurNews #GoaNightClubFire #UpNews #SubahSamachar
