Foul Play: 72.15 लाख बीमा की राशि हड़पने के लिए बेटे को मृत बताया, 16 साल बाद खुली पोल; फर्जीवाड़े में केस
आगरा में युवक की हत्या कर फर्जी बीमा दावा पेश कर एलआईसी से 72 लाख रुपये का बीमा क्लेम पाने के फर्जीवाड़े में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीमा कंपनी के विधिक प्रबंधक ने सिहानी गेट थाने में पिता-पुत्र सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बीमा कराने वाले पिता ने बेटे को मृतक बताकर बीमा कंपनी से फर्जीवाड़ा किया है। आगरा में बीते वर्ष जनवरी में ही इस फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया, सिहानी क्षेत्र स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के विधिक प्रबंधक के मुताबिक गौतमबुद्धनगर के भट्ठा पारसौल निवासी अनिल सिंह ने वर्ष 2003 से 2006 तक चार बीमा पॉलिसी कराई। बाद में विजयपाल सिंह ने 2006 में बीमा कंपनी को सूचित किया कि बेटे अनिल की आगरा में सड़क हादसे में जलकर मौत हो गई है। इसके बाद बीमा कंपनी ने करीब 72 लाख रुपये का भुगतान मृतक के पिता विजयपाल सिंह को कर दिया। आगरा में कार पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग 2023 में अहमदाबाद पुलिस ने एक फर्जीवाड़े में अनिल को गिरफ्तार किया तब उसकी हत्या की झूठी कहानी का पता चला। अहमदाबाद पुलिस की सूचना पर आगरा के रकाबगंज थाने में युवक की हत्या का केस दर्ज किया गया। इसमें सामने आया कि अनिल की मौत नहीं हुई थी। 30 जुलाई 2006 को विजयपाल सिंह, बेटे अभय सिंह, अनिल उर्फ गुड्डू और महिपाल व रामवीर सिंह ने ट्रेवल्स में नुकसान होने पर साजिश रची। इसके बाद अनिल ने पिता और भाई के साथ मिलकर एक अर्द्धविक्षिप्त युवक को खाना खिलाने के बहाने बुलाया। खाना खिलाकर युवक को अनिल के कपड़े पहनाए और नशीली दवा पिलाकर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। आरोपियों ने आगरा स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय के नजदीक कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और अनिल की जलकर मौत होने की अफवाह फैला दी थी। कार से शव निकालकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 06:15 IST
Foul Play: 72.15 लाख बीमा की राशि हड़पने के लिए बेटे को मृत बताया, 16 साल बाद खुली पोल; फर्जीवाड़े में केस #CityStates #DelhiNcr #Ghaziabad #Fraud #SubahSamachar