Prayagraj : फतेहपुर में आग के बाद जिले के 21 स्थानों पर अग्निशमन विभाग हाई अलर्ट पर, बढ़ाई गई चौकसी
फतेहपुर में आग के बाद प्रयागराज अग्निशमन विभाग हाई अलर्ट पर हो गया है। जिले के सभी पटाखा बाजार में चौकसी बढ़ाने के साथ ही 21 संवेदनशील स्थानों पर दमकल की गाड़ियां तैनात की गई है। इसके अलावा फायर कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किाया गया है। ताकि किसी आकस्मिक घटना को तत्काल नियंत्रित किया जा सके। हालांकि, एंग्लो बंगाली समेत कई स्थानों पर लापरवाही भी बरती जा रही है। फायर कर्मियों ने बच्चों को अकेले पटाखे न फोड़ने, दीयों व मोमबत्तियों को ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखने की भी सलाह दी है। शहरी क्षेत्र के इन संवेदनशील स्थानों पर अलर्ट शहर के सिविल लाइंस महिला पॉलीटेक्निक मैदान, लूकरगंज दुर्गापूजा पंडाल, मुंडेरा मंडी, केएन काटजू, कालिंदीपुरम के पीछे मैदान, नारी प्रिंटिंग प्रेस और बालू मंडी के पीछे तेलियरगंज, राधारमण इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज अतरसुइया, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, जॉर्ज टाउन, सदर बाजार खेल का मैदान कैंट, त्रिवेणी पुरम और रामलीला मैदान झूंसी को अलर्ट पर रखा गया है। यमुनानगर व गंगानगर में भी हाई अलर्ट फूलपुर ब्लॉक केसरवानी ट्रस्ट लाक्षागृह हंडिया, लघु उद्योग का मैदान नैनी, रामलीला मैदान महुआरी, नैनी क्षेत्र भ्रमण शील, राजाकोठी शंकरगढ़, जवाहर लाल इंटर कॉलेज जारी, बीड़ी फैक्टरी के पीछे घूरपुूर, केदारनाथ इंटर कॉलेज के सामने, जूनियर हाईस्कूल खेल का मैदान नारीबारी शंकरगढ़, रामलीला मैदान सोरांव, करबला मैदान मंसूराबाद, बेला कछार फाफामऊ, मेजा क्षेत्र भ्रमणशील, अग्निशमन केंद्र कोरांव, कमरबंदी की दशा में अग्निशमन विभाग अलर्ट पर है। फायर कंट्रोल रूम 9454418558 फतेहपुर में आग लगने के बाद जिला हाई अलर्ट पर है। साथ ही सभी पटाखा बाजार व प्रमुख स्थान पर दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। पटाखा बाजार में विशेष सावधानी बरती जा रही है। -चंद्र मोहन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:44 IST
Prayagraj : फतेहपुर में आग के बाद जिले के 21 स्थानों पर अग्निशमन विभाग हाई अलर्ट पर, बढ़ाई गई चौकसी #CityStates #Prayagraj #Fireworks #PatakaGodam #FireBrigadeNumber #SubahSamachar