UP: लखीमपुर खीरी में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला, एक आंख निकली बाहर; शव देख कांपी लोगों की रूह

लखीमपुर खीरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। मझगईं वन रेंज के चौखड़ा फार्म में सोमवार रात 10 बजे के करीब दुधवा के जंगल से निकलकर आए हाथियों का झुंड कस्बा निवासी समीर पांडे के खेत में घुस आया। वहां फसल की रखवाली कर रहे भगवंतनगर गुलरा निवासी किसान राम बहादुर (55 वर्ष) पर एक हाथीने हमला कर दिया औरपैरों से कुचलकर उन्हें मार डाला। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक किसान राम बहादुर सोमवार रात गन्ने की फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। राम बहादुर ने कुछ दूरी पर सुधीर व नवीन पांडे के खेत में मौजूद मझगईं निवासी लालता व सुशील को बुलाकर हाथियों के झुंड को पटाखे दागकर भगाने की कोशिश की। इसी बीच एक हाथी ने किसानों पर हमला बोल दिया। लालता और सुशील भागने में कामयाब रहे। हाथी ने राम बहादुर का पैर सूड़ ने पकड़ लिया और खेत में खींच ले गया। हाथी ने पैरों से उनका सिर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: लखीमपुर खीरी में किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला, एक आंख निकली बाहर; शव देख कांपी लोगों की रूह #CityStates #LakhimpurKheri #UttarPradesh #FarmerDeath #ElephantAttack #Elephant #Kisan #SubahSamachar