Bihar News: संदेहास्पद परिस्थिति में शख्स की मौत के बाद इलाके में सनसनी, जांच में जुटी स्थानीय थाने की पुलिस

बिहार के छपरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सूरज प्रसाद के रूप में हुई है। हालांकि, मृतक घर में अकेले ही रहता था, जबकि उसका पूरा परिवार छपरा में किराए के मकान में रहता है। घटना सारण जिले के मांझी नगर पंचायत अंतर्गत दक्षिण टोला की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूरज प्रसाद का शव बिस्तर के नीचे दर्दनाक हालत में पड़ा मिला है। क्योंकि शरीर पर तेजाब फेंके जाने के गंभीर निशान पाए गए हैं। साथ ही उनके निजी अंगों के साथ क्रूरता किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से स्थानीय लोग स्तब्ध हो गए हैं। जितनी मुंह उतनी बातें सामने आ रही है। लिहाजा अब इसकी सत्यता की जांच सारण पुलिस के जिम्मे में है कि किस तरह से जांच कर इसका खुलासा करती है। गंभीर आपराधिक कृत्य के रूप में जांच कर रही पुलिस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मांझी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। वहीं, स्थानीय ग्रामीण इसे अंधविश्वास से जोड़ते हुए “जिन्न-भूत” द्वारा मारे जाने की चर्चा भी शुरू कर दी है, लेकिन पुलिस इसे अफवाह मानते हुए गंभीर आपराधिक कृत्य के रूप में जांच कर रही है। मांझी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। ये भी पढ़ें-MP: सागर-झांसी NH 44 पर बड़ा सड़क हादसा, BDS के चार जवानों कीमौत;कंटेनर से पुलिस वाहन की हुई थी टक्कर जानकारी गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत की जानकारी गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई है। जिसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीणों और आसपास के लोगों से मांझी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है और मामले की जांच सभी बिंदुओं से शुरू कर दी गई है। वहीं सारण पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। क्योंकि इसके लिए पुलिस हर समय तैयार रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: संदेहास्पद परिस्थिति में शख्स की मौत के बाद इलाके में सनसनी, जांच में जुटी स्थानीय थाने की पुलिस #CityStates #Saran #Bihar #Chhapra #HindiNews #Police #SuspectedDeathCase #SubahSamachar