बाथरूम में मौत: बागपत में गीजर गैस ने छीनी इलेक्ट्रीशियन की सांस, पांच घंटे तक पड़ा रहा शव
बागपत जनपद के खेकड़ा थानाक्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव में सोमवार की सुबह नहाने के लिए बाथरूम में गए इलेक्ट्रीशियन अभिषेक उर्फ कल्लू (26) की गीजर गैस से दम घुटने से मौत हो गई। पांच घंटे बाद घर वापस आए परिवार वालों को अभिषेक बाथरूम में पड़ा हुआ मिला। सुन्हैड़ा गांव निवासी सुरेश प्रजापति सोमवार की सुबह परिवार के साथ किसी काम से बाहर चले गए थे, जबकि उनका बेटा अभिषेक उर्फ कल्लू घर में अकेला रह गया था। बताया कि पांच घंटे बाद सुरेश प्रजापति घर वापस लौटे तो अभिषेक मकान में दिखाई नहीं दिया। इसके बाद बाथरूम में पानी चलने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने अभिषेक को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से अभिषेक ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद परिवार वालों ने दरवाजे का कुंडा तोड़कर बाथरूम के अंदर देखा तो अभिषेक नीचे पड़ा हुआ मिला। यह भी पढ़ें:Meerut Weather:बर्फीली हवा से छूटी कंपकपी, तापमान गिरा, प्रदूषण से राहत, अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 12:52 IST
बाथरूम में मौत: बागपत में गीजर गैस ने छीनी इलेक्ट्रीशियन की सांस, पांच घंटे तक पड़ा रहा शव #CityStates #Baghpat #BaghpatNews #SunhedaVillageIncident #GeyserGasDeath #गैसगीजरमौत #बागपतहादसा #ElectricianDeathBathroom #SuffocationCaseUp #खेकड़ान्यूज़ #CoPoisoning #GeyserSafety #SubahSamachar
