धूल मुक्ति अभियान: आज दिल्ली में मशीनों से होगी सफाई, स्प्रिंक्लिंग और वॉशिंग से प्रदूषण कम करने की तैयारी
पीएम 10 और पीएम 2.5 से राहत मिले, इसके लिए शनिवार को रिंग रोड की बारीकी से सफाई होगी। रोड वॉशिंग और वाटर स्प्रिंक्लिंग के जरिये धूल कम की जाएगी। सड़क की सफाई में मशीनरी और मैनुअल दोनों का इस्तेमाल होगा। इसके अलावा सरकार ने शुक्रवार को कॉर्पोरेट साझेदारी के तहत जीएमआर को आजाद मार्केट–इंदरलोक रोड के संपूर्ण सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी भी सौंप दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 02:59 IST
धूल मुक्ति अभियान: आज दिल्ली में मशीनों से होगी सफाई, स्प्रिंक्लिंग और वॉशिंग से प्रदूषण कम करने की तैयारी #CityStates #Delhi #DelhiNews #DelhiPollution #DustFreeCampaign #ChiefMinisterRekhaGupta #DelhiRoadWashing #SubahSamachar
