हादसे का लाइव Video: तेज रफ्तार DTC बस में मारी स्कूल वैन-रिक्शा बाइक को टक्कर, वाहनों को 30 मीटर तक घसीटा
दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में मंगलवार दोपहर डीटीसी की देवी बस ने स्कूल वैन समेत तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भी चालक ने बस नहीं रोकी। वह वाहनों को करीब 30 मीटर दूर तक घसीटता हुआ ले गया। दुर्घटना में स्कूल वैन सवार मासूम, एक बाइक पर सवार दो लोग व ई-रिक्शा चालक जख्मी हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:49 IST
हादसे का लाइव Video: तेज रफ्तार DTC बस में मारी स्कूल वैन-रिक्शा बाइक को टक्कर, वाहनों को 30 मीटर तक घसीटा #CityStates #DelhiNcr #DtcBusAccident #Dtc #DelhiPolice #SubahSamachar