छत्तीसगढ़: कोरबा में घंटाघर कॉम्प्लेक्स में युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा शहर के मध्य स्थित घंटाघर कॉम्प्लेक्स में रविवार देर रात युवकों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह पूरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, घंटाघर कॉम्प्लेक्स में स्थित टी-बार पर किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे से मारपीट करने लगे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जबकि आसपास मौजूद लोग सहमे नजर आए। बताया जा रहा है कि इस पूरी मारपीट की घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी निहारिका कॉम्प्लेक्स में मारपीट और हुड़दंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पूर्व में पुलिस टी-बार में छापामार कार्रवाई भी कर चुकी है, इसके बावजूद ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 09:58 IST
छत्तीसगढ़: कोरबा में घंटाघर कॉम्प्लेक्स में युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Crime #Korba #KorbaChhattisgarh #KorbaHindiNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar
