Diwali Gift: पेंशनरों को दिवाली का तोहफा... महंगाई राहत 55 से बढ़कर 58%; जानें कब से प्रभावी होंगी संसोधित दर
राजधानी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने महंगाई राहत (डीयरनेस रिलीफ-डीआर) की दर में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणाकी है।नई दर के मुताबिक, अब केंद्रीय और पारिवारिक पेंशनरों को 55 फीसदी की जगह 58 फीसदी महंगाई राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने इस आदेश की प्रति अपने सभी विभागाध्यक्षों, नगर निगम, एनडीएमसी, डीएसआईआईडीसी और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को भेजी है। वे अपने-अपने स्तर पर इस आदेश को लागू करेंगे ताकि सभी पात्र पेंशनरों को समय पर लाभ दिया जा सके। सरकार के इस निर्णय से दिल्ली के लाखों पेंशनरों को राहत मिलेगी। खासकर उन वरिष्ठ नागरिकों को जिनकी आय का मुख्य साधन पेंशन ही है। बढ़ती महंगाई के बीच यह कदम उनके लिए आर्थिक सहारा साबित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 06:15 IST
Diwali Gift: पेंशनरों को दिवाली का तोहफा... महंगाई राहत 55 से बढ़कर 58%; जानें कब से प्रभावी होंगी संसोधित दर #CityStates #DelhiNcr #DelhiGift #SubahSamachar