Mandi News: सौ मीटर दौड़ में नंगल के देव विश्वजीत रहे प्रथम

पंजाब के ध्यानार्थ..बीबीएमबी इंटर प्रोजेक्ट स्कूल स्पोर्ट्स ओलंपियाड में हुए रोचक मुकाबले, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखमआज होंगे फाइनल मुकाबले, विजेताओं को मिलेंगे मेडल और प्रमाण पत्रसंवाद न्यूज एजेंसीसुंदरनगर (मंडी)। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) की ओर से बीएसएल परियोजना सुंदरनगर में जारी बीबीएमबी इंटर प्रोजेक्ट स्कूल स्पोर्ट्स ओलंपियाड में रविवार को खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन स्थल पर मौजूद अभिभावक और अधिकारी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते नजर आए।अंडर-19 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में डीएवी नंगल के देव विश्वजीत प्रथम, बीएसएल स्कूल के कार्तिक द्वितीय और मॉडल स्कूल सुंदरनगर के स्टीफन तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में भी डीएवी नंगल के देव विश्वजीत प्रथम, बीएसएल मॉडल स्कूल के राघव द्वितीय और नमन राणा तृतीय रहे। महिला वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में मॉडल स्कूल की रिधिमा शर्मा प्रथम, बीएसएल सुंदरनगर की खेमलता द्वितीय और आकांक्षा तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में भी रिधिमा शर्मा प्रथम, डीएवी नंगल की कामाक्षी द्वितीय और खेमलता तृतीय रहीं।अंडर-14 लड़कों की 100 मीटर रेस में डीएवी नंगल के अभिराज प्रथम, डीएवी तलवाड़ा के उत्कर्ष द्वितीय और बीएसएल सुंदरनगर के कौशल तृतीय रहे। लड़कियों की 100 मीटर रेस में डीएवी तलवाड़ा की जैस्मीन प्रथम, मॉडल स्कूल की तमन्ना द्वितीय और बीएसएल गंगूवाल की प्राची तृतीय रहीं। अंडर-14 लड़कों की शॉटपुट में बीएसएल सुंदरनगर के इंजमाम प्रथम, मॉडल स्कूल सुंदरनगर के शुभम द्वितीय और डीएवी नंगल के कार्तिक तृतीय रहे। लड़कियों के वर्ग में डीएवी तलवाड़ा की संप्रति प्रथम, बीएसएल सुंदरनगर की सोनाक्षी चौहान द्वितीय और बीएसएल सलापड़ की दिव्या तृतीय रहीं।अंडर-19 लड़कों की शॉटपुट में डीएवी नंगल के समरप्रीत सिंह प्रथम, मॉडल स्कूल सुंदरनगर के युवराज द्वितीय और डीएवी नंगल के मोलक ठाकुर तृतीय रहे। लड़कियों की शॉटपुट में बीएसएल सुंदरनगर की अक्षर प्रथम, बीएसएल सलापड़ की पलक जसवाल द्वितीय और बीएसएल सुंदरनगर की यशिका तृतीय रहीं।बीएसएल परियोजना के डिप्टी चीफ इंजीनियर कश्मीर सिंह ठाकुर ने बताया कि ओलंपियाड के फाइनल मुकाबले 8 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।000

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: सौ मीटर दौड़ में नंगल के देव विश्वजीत रहे प्रथम #DevVishwajeetOfNangalCameFirstInThe100MeterRace #SubahSamachar