Chamba News: सलूणी के कैमली गांव को सड़क से जोड़ने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से की मुलाकात, बोले-पांच गांव आज भी सड़क से वंचितसंवाद न्यूज एजेंसीसलूणी (चंबा) सलूणी क्षेत्र के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से महरूम हैं। सिंघागार क्षेत्र के पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डलहौजी के विधायक से मुलाकात कर कैमली गांव सहित आसपास के पांच गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग उठाई।प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी करीब 500 से अधिक की आबादी सड़क सुविधा से वंचित है। सरकार भले ही हर गांव को सड़क से जोड़ने के दावे करती रही है, लेकिन कैमली, सिंघागार और अन्य गांवों तक सड़क न पहुंच पाना विकास की तस्वीर पर सवाल खड़े करता है।ग्रामीणों ने कहा कि हर चुनाव से पहले उन्हें आश्वासन तो बहुत दिए जाते हैं, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस बार सड़क निर्माण नहीं हुआ, तो आगामी चुनाव में पूरा क्षेत्र मतदान का बहिष्कार करेगा।लोगों ने बताया कि सड़क न होने से गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भारी दिक्कत आती है। लोग आज भी अपने घरों तक खच्चरों के माध्यम से सामान ढोने को मजबूर हैं। ग्रामीणों लोकिया राम वर्मा, भूपिंद्र सिंह कालिया, लक्ष्मण सिंह, सुरेश वर्मा, अमर सिंह वर्मा, हंसराज, सुशील कुमार और रवि कुमार ने बताया कि कैमली गांव तक प्रस्तावित सड़क गांव से लगभग तीन से पांच किलोमीटर की दूरी पर समाप्त हो जाती है। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस विषय को संबंधित विभाग के समक्ष रखकर शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 16:56 IST
Chamba News: सलूणी के कैमली गांव को सड़क से जोड़ने की मांग #DemandToConnectKaimliVillageOfSaluniWithRoad #SubahSamachar
