Delhi Fire: नरेला में जूते बनाने की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू
बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार शाम सवा चार बजे जूते की एक फैक्टरी में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद सवा सात बजे आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के मुताबिक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अभी कूलिंग का काम जारी है। उसके बाद दमकल कर्मी फैक्टरी में तलाशी अभियान चलाएंगे। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, जो एक बड़ी राहत है। अभी कूलिंग का काम जारी है, जिसके बाद फैक्टरी के अंदर विस्तृत तलाशी अभियान चलाया जाएगा। नरेला दिल्ली का प्रमुख औद्योगिक केंद्र है, जहां सैकड़ों छोटी-बड़ी फैक्टरियां संचालित होती हैं। आग लगने वाली फैक्टरी जूतों के निर्माण से जुड़ी थी, जहां प्लास्टिक, चमड़ा और रसायनिक सामग्री का भंडारण होता है। ऐसी सामग्री आग को तेजी से भड़काती है, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की दुकानें और घरों में धुआं घुस गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका है कि यह शॉर्ट सर्किट, गैस लीक या लापरवाही से लगी हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 20:44 IST
Delhi Fire: नरेला में जूते बनाने की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने पाया काबू #CityStates #DelhiNcr #DelhiFire #SubahSamachar