तस्वीरें: दालमंडी की गलियों में बुलडोजर के बाद गूंज रही हथौड़े की आवाज, जमींदोज किए जा रहे मकान
दालमंडी चौड़ीकरण के तहत बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब तंग गलियों में हथौड़े की धमक सुनाई दे रही है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा चिह्नित किए गए भवनों को ध्वस्त करने का कार्य जारी है। शनिवार देर शाम तक चौक थाने की ओर से मुसाफिर खाना की ओर जाने वाले मार्ग पर दो भवनों को तोड़ने का काम शुरू हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 22:46 IST
तस्वीरें: दालमंडी की गलियों में बुलडोजर के बाद गूंज रही हथौड़े की आवाज, जमींदोज किए जा रहे मकान #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #DalmandiMarket #BulldozerAction #VaranasiNews #SubahSamachar
