Kangra News: कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे चैन स्नेचर

फतेहपुर (कांगड़ा)। जवाली, भरमाड़ और बटाहड़ी क्षेत्र में राह चलती महिलाओं की बाली और चैन उड़ाने वाले आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने गोल्डी और गौरव निवासी तरनतारन (पंजाब) को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों ने रविवार को जवाली क्षेत्र में बाइक पर सवार एक महिला की कान की बाली छीनी थी, जबकि सोमवार को भरमाड़ क्षेत्र में एक महिला की गले की चैन और बटाहड़ी में सड़क किनारे चल रही महिला की बाली उड़ा ली थी। लगातार दो दिनों में तीन वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदातों को अंजाम देने के बाद आरोपी पंजाब भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने पौंग बांध किनारे कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया। फतेहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को मंगलवार को जवाली कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा है कि दोनों के खिलाफ पुलिस थाना जवाली में भी दो मामले दर्ज हैं। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद इन्हें जवाली पुलिस के हवाले किया जाएगा, ताकि वहां दर्ज मामलों की भी जांच हो सके। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे चैन स्नेचर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar